दुमका से अजित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कड़े कानून से रुकेगा महिला हिंसा| आजकल महिला हिंसा की खबरे दिनो दिन बढ़ता जा रहा है| महिलाओ के विरुद्ध बहुत अत्याचार होती है इसके खिलाफ कानून तो बनी है पर इस कानून का सही पालन नहीं हो पाता है जिसके कारण हमारा समाजीक विकास नहीं पाता है| इनका कहना है कि सरकार को कोई ऐसी ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे अत्याचार करने वालो को सबक मिले और देखा जाता है कि गाँव देहात से लड़की लोग को शहरो में ले जाकर बेच दिया जाता है ये सब से बचाव के लिए सरकार को कोई ऐसा कड़ा कानून बनाना चाहिए जिससे ऐसे अत्याचार करने वालो को सबक दिलाया जाय|