जिला बोकारो पेटरवार से सुषमा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि मलेरिया मादा मच्छर के काटने से होता है।जब किसी गांव में मलेरिया से ग्रसित व्यक्ति रहते हैं तो मच्छर के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल जाता है।मलेरिया होने के लक्षण का पता इस प्रकार से लगाया जा सकता है- मलेरिया से ग्रसित व्यक्ति को कपकपाहट के साथ बुखार आता है,खाने के प्रति रूचि कम रहता है तथा उल्टी,सर दर्द,बुखार आदि मलेरिया के लक्षण होते हैं।इससे बचने का उपाय- मछरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए,घर के आसपास गंदे पानी का जमाव नहीं रखना चाहिए,हमेशा गर्म पानी एवं भोजन करना चाहिए।