जिला मुरैना मध्यप्रदेश से कालीचरण जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि हमारा भारतीय शिक्षा आज भी पुरे विश्व में विख्यात है। प्राथमिक शिक्षा में विशेष बल देने की जरुरत है। भारतीय शिक्षा को सु-व्यवस्थित करने के लिए गुणवान शिक्षकों की नियुक्ति की जाये ताकि आने वाले समय में हमारे देश के नागरिक एवं बच्चे का भविष्य सुनहरा हो। शिक्षकों को मध्यान भोजन के लिए सामान लाना, मतदाता पत्र बनाना,जनगणना कार्य एवं अन्य जैसे कामों से दूर रखना चाहिए। बाहर के काम-काज के लिए स्कूलो में दो-चार कर्मचारी एवं अधिकारियों को रखने की जरुरत है ताकि शिक्षक ज्यादातार समय बच्चों के पढ़ाई पर दे। शिक्षक आज भी बच्चों को एक आदर्श एवं गुणवान विद्यार्थी बना सकते है, हमे आज सिर्फ शिक्षा के मतलब को समझने की जरुरत है।