जिला मुरैना मध्य -प्रदेश से कालीचरण ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है।मनरेगा योजना में कई बार अनियमितता और गड़बड़ी समय -समय पर देखने को मिलती है। ऐसा भी देखने को मिलता है कि ,मजदूरों को समय से वेतन नहीं मिला है।जब तक कोई कानून या योजना ,व्यवस्थित और दृढ़ता से लागू नहीं किया जायेगा,तब -तक कोई भी कानून या योजना सफल नहीं होगा।साथ ही सरकार को समझना होगा कि किसी भी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए,उस योजना से जुड़े लोगों की ठीक से जाँच -परख की जानी चाहिए और ईमानदार एवं योग्य लोगों को ही योजनाओं में शामिल करना चाहिए।बेरोजगार नव -जवानों और महिलाओं के लिए मनरेगा बहुत अच्छी योजना है,बशर्ते इस योजना को सही तरीके से कार्यान्वित किया जाये।