जिला देवघर से बलबीर राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज भी बुजुर्ग माता-पिता उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने पहले थें।यह देखा जाता है कि आज के बच्चे अपने माता-पिता के सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं करते हैं।परन्तु जो बच्चे आज के इस दौड़-धुप भरी रोजमर्रा की जिंदगी में अपने अभिभावक,अपने बुजुर्ग की बात नहीं मानते हैं वे गलत राह में चले जाते हैं। जिससे उन्हें आर्थिक,शारीरिक एवं मानशिक छति भी होती है।यह ऐहसास आज के बच्चो में नहीं हुआ है। क्योकि आज के बच्चे बड़े-बुजुर्गों का सम्मान ईश्वर के सम्मान के बराबर में करते हैं।