राज्य झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड से किशोरी नायक जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज की इस बढ़ती जनसँख्या के आधार पर यातायात की सुविधा भी बढ़ रही है। आज के समय में लोग बहुत ही तेजी से गाड़ी चलाते है, जैसे बहुत जल्द ही उन्हें मंजिल तक पहुंचना है। जिसके कारण सड़क दुर्घटना की स्थिति बढ़ रही है,कई नौजवान दुर्घटनाग्रस्त होकर मारे जा रहे है। इसका मुख्य कारण है हेलमेट का इस्तेमाल न करना,यातायात नियमो का पालन न करना और अपनी मज़िल तक पहुँचने की हड़बड़ी । ऐसी स्थिति में सरकार को कड़ी से कड़ी कनून बनाने की जरुरत है।