बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि धनबाद जिला ग्राम जल सहिया संघ की बैठक आगामी 31 मई 2017 को आहूत की गई है। इसकी जानकारी प्रदेश सचिव बिनीता देवी, संगठन सचिव प्रीति देवी, किरण देवी, फ़ातेमाह खातून, चंपा मंडल संयुक्त रूप से झारखण्ड मोबाइल वाणी को दिया। उन्होंने बताया कि जल सहियाओं को मानदेय, ड्रेस कोड, परिचय पत्र, पेय जल के सभी कार्य देने एवं सरकार से मुखिया के साथ-साथ जल सहियाओं को भी सम्मानित करने सही नौ बिंदुओं पर विशेष चर्चा कर संगठन को मजबूत कर झारखण्ड विधानसभा में धरना एवं प्रदर्शन की तैयारी की जाएगी। इस आयोजन में अधिक से अधिक जलसहिया भाग लेगी साथ ही इसकी तैयारी पुरे झारखण्ड प्रदेश के पुरे जिलों में की जा रही है।