जिला देवघर से बलबीर राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि किसानों को, जो भी सुविधा देने की प्रयास सरकार करती है वो मात्र दिखावा के लिए होती है।किसानों को उपजाऊ धान या अन्य फसल सही समय पर पैक्स के माध्यम से नहीं दिया जाता है। साथ ही जुताई के लिए किसानो को ट्रैक्टर की सुविधा भी नहीं दी जाती है और ना ही पानी पटाने के लिए पम्प सेट दिया जाता है।बलबीर राय ने बताया कि ग्रामीणों के समक्ष पिने के पानी का भी घोर अभाव है जिस कारण सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता है। इन सभी समस्याओं के पीछे सरकार,प्रशासन एवं बिचौलियों की मिली भगत रहती है क्योकि ये नहीं चाहते की किसान खुशहाल हो और उन्हें सभी सुविधाएँ मिल सके। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। समाज में किसान के समस्याओं की जाँच करने के लिए मुखिया,पदाधिकारी,सांसद एवं विधायक कोई नहीं है।अत: सरकार को इस पर पहल करनी चाहिए, और जो भी किसानों के लिए मुख्य सुविधाएं होती है उसे प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर छोटे लघु एवं सामान्य वर्ग के किसानों को चिन्हित कर उन्हें सारा लाभ देना चाहिए।