May 15, 2017, 1:28 p.m.
| Location: 10: JH, Deoghar
| Tags:
informationcorruption
| Category: Govt Schemes->PDS->Grievance->Blackmarketing of ration
Comments
गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानों का कमीशन कम करने की जरुरत है, क्यूंकि प्रत्येक जिलों में जन-वितरण प्रणाली सिस्टम में भ्रष्टाचार लकड़ी में दीमक की तरह घुसा हुआ है।जन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रस्टाचार और अबैध वसूली बंद नहीं हो रहा है। झारखण्ड में जन वितरण प्रणाली द्वारा आम लोगो को लुटा जा रहा है। गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकान में उपभोक्ताओं का जमकर शोषण जारी है। डीलरों द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानों में प्रत्येक आदमी से एक से दो किलो अनाज कम दिया जाता है साथ ही केरोसिन तेल में भी घपला किया जाता है। जन वितरण प्रणाली की दुकान पूरी तरह भ्रस्टाचार में समाहित हो चुकी है। इसलिए वे मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से आग्रह करना चाहते है कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दिया जाये ताकि आम लोगो को इस जन वितरण प्रणाली की सेवा का लाभ मिल सके।
Comments
गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानों का कमीशन कम करने की जरुरत है, क्यूंकि प्रत्येक जिलों में जन-वितरण प्रणाली सिस्टम में भ्रष्टाचार लकड़ी में दीमक की तरह घुसा हुआ है।जन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रस्टाचार और अबैध वसूली बंद नहीं हो रहा है। झारखण्ड में जन वितरण प्रणाली द्वारा आम लोगो को लुटा जा रहा है। गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकान में उपभोक्ताओं का जमकर शोषण जारी है। डीलरों द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानों में प्रत्येक आदमी से एक से दो किलो अनाज कम दिया जाता है साथ ही केरोसिन तेल में भी घपला किया जाता है। जन वितरण प्रणाली की दुकान पूरी तरह भ्रस्टाचार में समाहित हो चुकी है। इसलिए वे मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से आग्रह करना चाहते है कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दिया जाये ताकि आम लोगो को इस जन वितरण प्रणाली की सेवा का लाभ मिल सके।
May 19, 2017, 4:18 p.m. | Location: 10: JH, Giridih, Bengabad | Tags: grievance PDS BPL governance int-media corruption | Category: Govt Schemes->PDS->Grievance->Blackmarketing of ration