जिला देवघर से बलवीर राय जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज के इस गर्मी के मौसम में पानी की कमी बहुत ज्यादा हो गयी है। मनुष्य किसी तरह पानी इकट्ठा करके पी लेते है लेकिन पशु-पक्षी-जानवर को पानी की कष्ट से गुजरना पड़ रहा है। सरकार की जो पहल थी वो जमीनी स्तरों पर नहीं है सिर्फ कागजो तक ही सिमट कर रह जाती है। सरकार आज तक सिर्फ ठेकेदार, इंजीनियर एवं विभाग बनाया है। झारखण्ड में पानी की मात्रा घट रही है इसका मुख्य कारण है बड़े-छोटे नदियों से बालू उत्खनन करवाना क्यूंकि बालू खननन करने से पानी का स्तर नीचे जाते जा रहा है जिसके कारण मनुष्य,पशु-पक्षी एवं जानवरो को भी पानी की कष्ट से गुजरना पड़ रहा है। सरकार अगर गाँवो में हाई स्टैंडर्ड बोरिंग कर दे तो गाँवो में पानी की समस्या से निजात मिल सकती है। लोगो को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।