गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण राम जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि डुमरी प्रखंड अंतर्गत डोरिया गांव में स्थित पंचायत भवन में कोई भी काम पंचायती राज्य योजनाएं के तहत सही ढंग से नहीं हो रहा है। यही वजह हैं कि पंचायत में कोई भी योजना का क्रियान्वयन सही से होता नज़र नहीं आ रही है। वे बताते हैं कि गिरिडीह जिले में आलम यह है कि जिले के सभी पदाधिकारी हमेशा से ही फर्जी कामों में संलिप्त रहते हैं। साथ ही पदाधिकारियों द्वारा गुंडागर्दी भी की जाती है। जिले में फर्जीवाड़े की बात की जाये तो इसके लिए गिरिडीह जिले के पदाधिकारी मशहूर हैं । पदाधिकारियों द्वारा आम लोगों की कोई भी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिए जाता है। अत : वे मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से अनुरोध करते है कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दिया जाये ताकि आम नागरिको को लाभ मिल सके।