जिला हज़ारीबाग़ बिष्णुगढ से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी पर चल रहे विषय- "सहियाओं की मांग" पर अपनी राय देते हुए कहते है कि सहिया साथी जो भी बनती हैं वे अपने कार्यो को सुचारु रूप से और लगन के साथ करते नजर आती हैं।गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालय में पंहुचा कर संस्थागत प्रसव करवाती हैं साथ ही शिशु जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर लाभुक तक पहुंचाती हैं।इनकी सेवा बहुत ही सराहनीय है। सहिया के कार्य से ही ममता वाहन सुदूर इलाके तक पहुंचती है।यदि प्रधान मंत्री कौशल विकास के तहत इन्हे नर्स जैसे प्राक्षिण दी जाए तो ये अच्छे मानदेय में कार्य कर सकती हैं।सहिया क्रियाशील हो तथा आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर सकती हैं। उन्हें निचले स्तर के स्वास्थ विभाग के कर्मचारी का दर्जा दिया जाना चाहिए । सहियाओं को स्वास्थ्य केन्द्रो तक आने-जाने का भत्ता अवश्य देना चाहिए। रात में स्वास्थ्य केंद्र में भोजन एवं ठहरने की भी सुविधा मुहैया कराई जानी चाहिए।क्योकि समाज की सेवा में सहियाओं का भी सहयोग रहता है।