जिला धनबाद,प्रखण्ड बाघमारा से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सरकार द्वारा 2017-18 के मनरेगा मजदुरो के लिए जो केवल एक रूपया की वृद्धि की है,यह पूरा हास्यप्रद है।हालाँकि इस तरह नहीं होना चाहिए यह गरीबो के साथ मज़ाक किया गया है।सरकार गरीबो के हित के लिए सही निर्णय नही ले रही है। एक तरफ प्रत्येक वर्ष सरकार कहती है कि बेरोजगारी को दूर करेंगे और दूसरी तरफ बेरोगारी दूर करने के लिए एक रुपये की वृद्धि होती है,लेकिन वहीं विधायक और सांसदों के लिए लाखों की वृद्धि की जाती है। इस तरह का भेदभाव नही होना चाहिए क्योंकि मजदूरों और उनके वोटों से ही सरकार बनती है इसलिए मजदुरो को मजबूर ना करे।इसलिए ये मजदुर के हित में करें,मजदूरों के साथ इस तरह का मज़ाक ना करे की मात्र एक रुपया की वृद्धि हो। साथ ही वे कहते हैं कि आज सामानों की बिक्री में वृद्धि हो रही है,तो क्या एक रुपया की दर से बढ़ रही है?मजदूरों पर सरकार विशेष ध्यान दे।आज कल पढ़ा-लिखा सभी प्रकार के मजदुर मिलते है एक रुपया की वृद्धि कोई मायने नही रखती है। इस बात से बीरबल जी सहमत नहीं है इसलिए सरकार से अनुरोध करते है की इससे ज्यादा वृद्धि करने की कृपा करे।