जिला देवघर,प्रखण्ड सारथ से जयप्रकाश सिंह जी मोबाईल वाणी माध्यम से कह रहे है कि आज हमारे राज्य में खनिज सम्पदा के अपार धन रहने के बावजूद भी,भरतीय जनता पार्टी के बनने के बावजूद भी सरकार में कोई प्रतिवर्तन नहीं दिख रहा है और ना ही कोई प्रभाव दिख रहा है । डेवलपमेंट जमीन से जुड़ा हुआ है,सिर्फ कागज पर ही पदाधिकारी लोग पैसे का घोटाला कर रहे हैं। और झारखण्ड में दबे कुचले लोगो के प्रति सरकार कुछ भी अहसास महसूस नहीं कर रही है।इसे ठीक और भरष्टाचार मुक्त करने के लिए कठोर करवाई की जरुरत है।और ये जो सरकार कहते है कि कोई भी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे लेकिन शिकायतों की भरमार है किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिला उपयुक्त भी इस पर रूचि नहीं ले रहे हैं,यानि सभी घोटालेबाज हैं,सभी को कमीशन मिल रहा है। इसलिए इसमें परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयास करने से यह सब बंद हो सकता है,वरना नहीं।और ऐसे भी सरकार झारखंड में कमजोर पड़ गयी है,इसलिए अब बातें करना ही बेकार है।