केदार यादव,जिला गिरिडीह के धनवार प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया मुक्त समाज बनाने पर एक कविता प्रस्तुत किये है जिसमे इनका कहना है की गड्ढे,नाले भरना है,पानी को हटाना है.मलेरिया मुक्त समाज बनाने के लिए जहां भी गड्ढे देखे वहाँ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना चाहिए.मलेरिया मुक्त समाज बनाने के लिए लोगो को जानकारी देना है.