जिला देवघर से बलबीर राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने ममेरी बहन को हुए मलेरिया के विषय पर कहते है की इनकी बहन की स्वास्थ्य काफी ख़राब थी और परिवार के सदस्य उसे बुखार की दवा दे रहे थे , पर बुखार नहीं ठीक हो रहा था तब बलबीर राय जी कहा की घर में ढेर सारा गंदगी जमा है ,पानी जमा हुआ है ,मच्छर भी ज्यादा है, हो सकता है कि उसे मलेरिया है। मच्छर काटने से मलेरिया होता है आप जांच कराइये।ठीक इनके कहे अनुसार लोग सदर अस्पताल गए और खून की जांच कराई तब पता चला की इनकी बहन को मलेरिया है बहन को आठ दिन से बुखार आ रहा था ठण्ड लगकर बुखार हो रहा था ,जी मिचला रहा था,ये सभी लक्षण मलेरिया के है पर सही समय पर दवाई लेने से मलेरिया ठीक हो जाता है।