गिरिडीह जिला,बेंगाबाद प्रखंड से लक्षम राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मलेरिया जब फैलते ही तो सबसे पहले पेशाब को पीला कर देता है, लिवर भी फ़ैल हो जाता है। खाना खाने का मन नहीं करता है ,खाना हजम नहीं होता है। इसका मुख्य वजह है अगल-बगल में जमा हुआ पानी। जमे हुए पानी में मच्छर पनपता है और वही मच्छर जब किसी को काटता है तो उसे बुखार हो जाता है। और इसके लिए डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।