झारखण्ड राज्य के देवघर जिले से बलबीर जी ने बताया की मलेरिया एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है ये जानलेवा भी हो सकता है. इस से बचाव के लिए इन्होने साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।अपने घर को साफ़ रखें और अपने घर के आस-पास कहीं किसी गड्ढे और किसी भी पात्र में पानी जमा न होने दें क्यूंकि इस पानी में ही मलेरिया के मच्छर मादा एनोफिलीज पनपते है।पीने का पानी शुद्ध हो इसका विशेष ख्याल रखें और यदि किसी को मलेरिया हो जाये तो तुरंत नजदीकी स्वस्थ केंद्र में जा कर अपना इलाज कराये।