जिला बोकारो चंदरपुरा से नरेश महतो जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि हमारे झारखण्ड में गरीबी और बदहाली का जीवन जी रहे हैं आम जनता जहाँ डेढ़ लाख सैलरी पाने वाले सांसदों की सैलरी इन्कमटैक्स फ्री है वहीँ 24 घंटे मौत की छाव में रहने वाले सिपाही को मात्र बीस हजार सैलरी पर भी इन्कमटैक्स लगता है। और एक तरफ छह छह महीने बाद यहाँ के शिक्षक एवं सहियाओं को पेमेंट भी नहीं मिलती है। सांसदों को परिवार के साथ रहते हुए हर साल 50000 रूपया फोन कॉल फ्री मिलती है। जबकि घर से हजारों किलोमीटर दूर बैठे सैनिकों को एक भी कॉल फ्री नहीं है। हमारे यहाँ बल्ले खेलने वाले को भी ईनाम मिलती है। जबकि जान से खेलने वाली को इनाम नहीं मिलती है। भारत में लोक सभा और राज्य सभा को मिला कर कुल 776 सांसद हैं। इन सांसदों का पूरा वेतन पांच लाख होता है