झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला से राजेश्वर महतो ने मोबिल वाणी के माध्यम से मलेरिया से बचने के ऊपर एक संगीत सुनाया। गीत के माध्यम से उन्होंने यह समझने की कोशिश की स्वच्छता अभियान से जुड़ कर हम मलेरिया को अपने आस-आस और देश से भगा सकते है।अपने आस-पास के पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए।अपने घर में कीटनाशक का छिड़काव भी करते रहना चाहिए।बासी खाने को खाने से बचना चाहिए। सोते समय मच्छरदानी लगाना मलेरिया बचने का अंतिम उपाय है