बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड अन्तर्गत बंदियों पंचायत से अशोक कर्मकार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बंदियों पंचायत में पूरी तरह से मनरेगा योजना की धज्जिया उड़ाई जा रही है। मनरेगा योजना के तहत गरीबों को जीवन यापन करने के उद्देश्य से जॉब कार्ड वितरण किया जाता है ,लेकिन बंदियों पंचायत में बिचैलियों द्वारा आज पूरी तरह से मनरेगा जॉब कार्ड का गलत उपयोग किया जा रहा है। वे बताते हैं कि इस पंचायत में ऐसे परिवारों का जॉब कार्ड बना हुआ है ,जो या तो बाहर रहते हैं या फिर किसी अन्य कामों में व्यस्त रहते हैं बावजूद इसके उनका खाता मनरेगा से जोड़ा गया है। इतना ही नहीं मनरेगा के तहत सारा काम जेसीबी मशीन से कराया जाता है तथा जॉब कार्ड के जरिये बिचौलियों द्वारा सारा पैसा उठाया जाता है। गौर करने वाली बात यह हैं कि बिचौलियों द्वारा जॉब कार्ड के बदले जॉब कार्डधारी को 300 रुपये प्रति महीने के हिसाब से पैसे दिया जाता है। अत: वे कहते हैं कि सरकार को इस समस्या की ओर ध्यान देने की जरुरत है ताकि इस योजना का लाभ सही लोगों को मिल सके।