जिला धनबाद,से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड राज्य में अशिक्षा,गरीबी,बेरोजगारी,महँगाई,अन्य राज्यो की तुलना में अधिक है।इसका मूल कारण झारखण्ड के विधायक एवम सासंद है।जहाँ एक तरफ आँगनवाड़ी सेविकाओं का छः-छः महीनों से वेतन रुका रहता है,वहीं विधायकों का वेतनमान में इजाफा दिन दूनी रात चौगुणी हो रही है और यहाँ के नेता करोड़पति से अरबपति बन रहे है।गौरतलब है कि झारखण्ड खनिज सम्पदा से परिपूर्ण होने के बाद भी यहां पर गरीबी और बेरोजगारी व्याप्त है।इतना ही नही सरकारी अस्पतालों में हमेशा ही कहीं-न-कहीं दवाओं की कमी पायी जाती है जिसके कारण रोगियों की सही से इलाज नहीं हो पाता है फलतः इलाज और दवा आभाव में उनकी मृत्यु हो जाती है।वे कहते हैं कि यहाँ के विधायक एवम सांसद की बातें हाथी के दांत के समान होते है अर्थात उनकी कथनी और करनी बिलकुल अलग होता है जिसके कारण झारखण्ड तो धनी है परन्तु झारखण्ड के लोग गरीब है।अतः बीरबल जी कहते हैं कि सांसद और विधायक जनता के सेवक होते है,उन्हें इस बात को बखूबी समझना चाहिए और झारखण्ड की लाज बचानी चाहिए। तभी जाकर राज्य से अशिक्षा,गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर किया जा सकता है।