सुबोध जी प्रखंड पोदका ,जिला पूर्वी सिंघभूम झारखण्ड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बदलते मौसम में हो रहे परिवर्तन के बारे में बताते हैं कि जैसा कि हमारे राज्य झारखण्ड में कुछ दिन पहले लोग कड़ी ठण्ड झेल रहे थे अब मौसम परिवर्तन के कारण उससे लोग बाहर आ रहे है साथ ही गर्मी की ओर कदम बढ़ा रहे है। इस कारण लोगों के खान पान और रहन सहन में भी परिवर्तन देखा जा रहा है क्योंकि यह प्रकृति का नियम है कि ठण्ड के बाद गर्मी ,गर्मी के बाद बरसात और बरसात के बाद ठण्ड ,इस तरह मौसम परिवर्तन होता रहता है। इसके साथ हमारे शरीर का संतुलन भी बना रहता है और साथ ही हमें इन परिवर्तनों साथ रहन सहन तथा खान पान में भी परिवर्तन करते रहना चाहिए ,तभी हम मौसम में होने वाले समस्याओं का मुकाबला कर सकते है और मौसम का मज़ा खुल कर ले सकते है