जिला देवघर,ग्राम बसंतपुर,थाना जसीडीह से बलबीर कुमार राय जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकार द्वारा नशा पर रोक के सम्बन्ध में एवं युवाओ को नशा से मुक्त कराने पर कोई भी पहल नहीं की जा रही है। नशा के कुप्रभाव से आम जनता,युवा पीढ़ी एवं उसके परिवार वाले अछूते नहीं है।पता नहीं चलता की आज की युवा पीढ़ी किस ओर जा रही है और सरकार इस पर क्या कर रही है सरकार द्वारा युवा पीढ़ी को बचाने के लिए समाज के लोगो पर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है।नशा मुक्त करने का सरकार के पास बहुत से सुलभ साधन हैं पर यह हमारे समाज में उपयोग नहीं किया जा रहा है .जिससे यह विनाशकारी साबित हो रहा है,सरकार से गुजारिस है की आने वाले समय में पंचायत और गाँव -गाँव में मद्यनिषेद कार्यक्रम लागू किया जाए ,नशा का निदान कैसे हो इसके लिए उनके परिवारजनों,समाज एवं उनके प्रतिनिधियों से मिलकर इस मुद्दे को हल करने का प्रयास करना चाहिए ,जिससे समाज के युवा पीढ़ी नशा से मुक्त हो सके।