दुमका जिला से शैलेन्द्र सिन्हा साथ सकुन्तला दुबे ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि जरमुंडी प्रखंड के मजदिहा गांव में लालमुनि देवी कि हत्या डायन करार करके कर दिया गया और तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उसके शव को बरामद नहीं कर पाई.sp ने अधिकारियो को २४घंटे में शव को बरामद करने का आदेश दिया और अपराधी गोविन्द राय को हिरासत में लेने का भी आदेश दिया और साथ ही सभी जगहो पर छान-बीन किया जा रहा है।spनिर्मल कुमार मित्र ने पीड़ित परिवार से मिल कर पूरी घटना कि जानकारी ली और उन्होने गांव की स्थिति को देखते हुवे थानेदार को गांव में रहने का आदेश दिया। इस मौके पर dsp अनिल कुमार भी मौजूद थे और उन्होने कहाकि महिला के साथ मार पीट किया गया है लेकिन जब तक शव बरामद नहीं हो जाता तब तक 302 मुकदमा दर्ज नहीं हो सकता है।महिला संगठन इस घटना की पूरी जानकारी लेकर मृत महिला को इंसाफ दिलाएगी।