दुमका से सैलेन्द्र सिन्हा और साथ में एक छात्रा अनन्या कुमारी झारखण्ड ग्रामीण वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि आज निर्भया हत्याकांड को एक साल हो गए पर दिल्ली इस घटना को आज भी नहीं भूल पाई है, इस घटना के बाद लोगो में जागरूकता तो आई है लोगो ने इसके विरोध में परदर्शन किया पुरे देश में दुष्कर्म के विरोध में लोगो ने बढ़ कर सहयोग किया, ऐसे मामलो को रोकने और कम करने में पुलिस के योगदान कि आवश्यकता है