कैलाश गिरी जिला बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि चंद्रपुरा प्रखंड के घटयारी पंचायत के मुखिया सुदर्शन दास ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताते हुए कहा है कि आपका विकास,आपका योजना के तहत जो कार्यकरम सभी पंचायत में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कार्यशाला, ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है वो काफी ही अच्छा और जनता का हितेषी है। उन्होंने कहा कि उन्हें पंचायत में भी कार्यशाला का आयोजन कर ख़ुशी महसूस हो रहा है क्योकि जनता के साथ संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओ को एवं उनकी भावनाओ से अवगत होकर गांव का विकास करने में और जिज्ञासा बढ़ता है। सभी वार्ड सदस्यो,सभी संस्था एवं स्थायी समिति सारी टीमो के साथ कार्य करने की जो प्रारूप तैयार की गई है वह काफी अच्छा है और इससे यदि मुखिया चाहे तो गांव का विकास अच्छे तरीके से कर सकता है परंतु यदि मुखिया इसपर सही ढंग से अमल नहीं करती है तो गांव को विकास की जगह विनाश की ओर भी ले जा सकता है।