जिला धनबाद,से रविंदर महतो जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की आज कल पंचायत स्तर पर विकास योजना के अंतर्गत गाँवो के विकास हेतु मुखिया,उपमुखिया,पंचायत समिति तथा वार्ड सदस्य के सहयोग से गाँवो के विकास के लिए कई योजनाए बनाये जा रहे है।ये योजनाए अगर धरातल में उतरते है तो गाँवो में विकास देखने को मिल सकता है।आम सभा कर लोगो की समस्याओं के समाधान के लिए योजनाए बनायीं जा रही है।किन्तु गाँवो के विकास के लिए बने पुराने योजनाओं के बारे में पूछने पर टेढ़े-मेढ़े उत्तर देकर चुप्पी साध लेते है।पुराने सभी योजनाओ को रद्द कर दिया गया है।सड़क को काट कर पाईप लाइन बिछाई गयी लेकिन फिर सड़को के गड्ढ़े को सीमेंट से नही भरा गया जिस वजह से ये गड्ढ़े दुर्घटनाओ को निमन्त्रण देते है।गाँवो में सुलभ शौचालय बनाने का फंड आया था,किन्तु यह योजना सिर्फ कागजो में सिमट कर रह गया।जबकि इसकी किसी ने इसकी खोज-खबर तक नही ली।