मेरा नाम टीना हैं मैं पर्वत पूरी से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु किहमारे यहा पर पानी साफ आ रहा हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

मेरा नाम पूनम हैं मैं पर्वत पूरी से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी की समस्या है की पानी नही आता हैं तो आप हमारी समस्या का हल करे |

मेरा नाम कमला है मैं पर्वत पूरी से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी कम आता हैं और पानी टाइम पर नही आता हैं तो आप हमारी समस्या का हल करे |

मेरा नाम सहीना हैं मैं भन्दा बस्ती वार्ड नंबर 23 से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी सफा आने लगा हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

नमस्ते , मेरा नाम सहीना हैं मैं वार्ड नंबर 23 से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी साफ नही आता हैं तो आप हमारी समस्या का हल करे |

नमस्ते , मेरा नाम सभा हैं मैं वार्ड नम्बर 23 से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी साफ आने लगा हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

नमस्ते , मेरा नाम मंजू हैं , मैं वार्ड नंबर 23 से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी नही आता हैं और पानी आता हैं वो साफ नही आता हैं तो कृपया आप हमारी समस्या का हल करे |

हां दोस्तों, मेरा नाम उत्तर प्रदेश के गाँव रेपारा जीव चित्रकूट का अरुण यादव है, क्योंकि मैं चित्रकूट के बलवाड़ के माध्यम से आप सभी को सूचित करना चाहता हूँ कि हमारी गाँव रेत्रा पंचायत को तीन दिनों से जल निगम से पानी नहीं मिला है। इसे इस तरह से छोड़ दिया गया है कि यहां जल निगम द्वारा पानी नहीं छोड़े जाने से कई लोगों को परेशानी हो रही है और यहां मैं यह भी बताना चाहता हूं कि अगर यहां दूसरा पंप नहीं होता तो शायद पानी उपलब्ध नहीं होता।

उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट क्षेत्र से मोबाइल वाणी संवाददाता बता रहा है कि, मैं आज चित्रकूट में सौरभ सिंह मालवानी से बात करूंगा। हम चित्रकोट जिले के ताला तीर गांव में जाते हैं और पाते हैं कि वहां सड़कें अच्छी नहीं हैं और जल निकासी अच्छी नहीं है। नालियों की कमी के कारण पानी सड़कों पर बहता है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है और गर्मी के दिनों में नालियों से होकर गुजरना पड़ता है। नाली का पानी सड़क पर कीड़े छोड़ देता है, जिससे लोगों को बीमारियाँ भी होती हैं, इसलिए मैं अनुरोध करना चाहता हूँ कि तलत तेलता गाँव का रास्ता बंद कर दिया जाए।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के खनियाधाना प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता श्यामलाल लोधी जानकारी दे रहे हैं की गौड़ बाबा के सामने लगा हैंड पंप 4 मार्च के बाद से खराब पड़ा है। पीएचडी विभाग में शिकायत भी की गई। लेकिन अब तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है। गांव के सरपंच और सचिव से संपर्क किया गया है लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।सभी अधिकारी और कर्मचारी से निवेदन है की इस समस्या का जल्द समाधान किया जाये