Transcript Unavailable.

Mobile bani

Transcript Unavailable.

रक्सौल बॉर्डर पर कोविड जांच व सतर्कता में मुस्तैदी मोतिहारी।नेपाल की सीमा पर कोविड नियंत्रण को ले कर कोविड जांच व सतर्कता बढा दी गई है।नेपाल में यह मौसम यूरोप समेत अन्य देशों के पर्यटकों के लिए अनुकूल है व पिक सीजन की तरह है। ऐसे में भारत के बिहार स्थित बोध गया से पटना होते हुए नेपाल आने वाले भारत-नेपाल मैत्री बस समेत पर्यटकों व विदेशी नागरिकों के यात्री बस व वाहनों को रोक कर कोविड जांच की जा रही है। पर्यटक कोलकाता, इंदौर समेत राजस्थान, आदि से बस रिजर्व कर रक्सौल के रास्ते नेपाल पहुंचते हैं।जिसको देखते हुए वीरगंज के शंकराचार्य गेट पर अवस्थित हेल्थ डेस्क पर जांच की जा रही है।हेल्थ डेस्क इंचार्ज अनिशा महतो के मुताबिक,हाल के दिनों मद अब तक एक भी कोविड संक्रमित नही मिले हैं,लेकिन,सरकार के निर्देश पर जांच व एहतियात बरती जा रही है।बता दे कि बुधवार को वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह ने हेल्थ डेस्क का नीरिक्षण किया था और जांच में तेजी लाने को ले कर आवश्यक निर्देश दिये थे।वीरगंज महानगर पालिका के प्रशासकीय अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि,बार्डर पर अनिवार्य जांच करने पर जोर है,क्योंकि, एक भी चूक से नेपाल में संक्रमण फैल सकता है।विभागीय सूत्रों के मुताबिक,,बिहार के बोधगया में संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच चुकी है।दलाई लामा की उपस्थिति में हुए बौद्ध सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे म्यांमार व बैंकाक से आये पर्यटकों में संक्रमण मिल चुका है।बोध गया के बाद पटना व दरभंगा में भी संक्रमित मिले हैं। जिसको देखते हुए लौटने वाले नेपाली समेत विदेशी नागरिको की अनिवार्य कोविड जांच के निर्देश दिये गए हैं।भारत के जोखिम वाले क्षेत्रो से आने वालों समेत तीसरे देश के नागरिको की एंटीजन टेस्ट की जा रही है।

Transcript Unavailable.

मोतिहारी। लंबे समय के बाद जिला में कोरोना जांच के लिये एंटीजेन किट मिल गया गया है। जिले के रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बापूधाम मोतिहारी , सुगौली, रक्सौल,चकिया व मेहसी रेलवे स्टेशन पर जांच शुरू किया गया है। यह जांच दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की होगी। साथ में अगर कोई यात्री बुखार, सर्दी, खांसी से पीड़ित होंगे उनकी भी जांच होगी। जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर तुरंत कोरोना वार्ड में भर्ती कर नए वेरियेंट की जांच के लिये सेम्पल पटना व मुजफ्फरपुर भेज जाएगा। कोविशील्ड वैक्सिन का है इंतजार बुस्टर डोज को कोविशील्ड वैक्सिन आने का इंतजार है। जिला में करीब 28 लाख लोगों ने बुस्टर डोज नहीं लिया है। अब कोरोना के नये वेरियेंट के खतरे को लेकर बुस्टर डोज की मांग बढ़ गयी है। इधर 7 रोज से बुस्टर डोज के लिए हर रोज सदर अस्पताल में 20 से 25 लोग आकर लौट रहे हैं। 580 यात्रियों की हुई जांच कोरोना के नोडल डॉ सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दिन बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 580 यात्रियों की जांच की गयी। किसी में भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्टाफ व लैब टेक्निशियन के साथ बैठक किया गया। आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने व एंटीजेन किट से भीड़ भाड़ वाले इलाके में रेंडम जांच के लिए कहा गया है। कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि एंटीजेन किट आ गया है। जांच शुरू कर दिया गया है। कोविशील्ड वैक्सिन जनवरी में आने वाली है। उन्होंने कहा कि वैक्सिन आते ही सूचना दे दी जाएगी। जिले को मिले हैं 12 हजार जांच किट: जिला महामारी अधिकारी डॉ राहुल राज ने बताया कि करीब 12 हजार जांच किट मिला है। इस जांच किट का उपयोग रेलवे स्टेशनों व रक्सौल बॉर्डर पर किया जा रहा है। इसके अलावे केसरिया में आ रहे विदेशी बौद्धिस्ट की जांच के लिए किट का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावे आरटीपीसीआर से तो चल ही रहा है।

हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के 14 विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र पर 32 लोगों की एडमिशन किड्स एक और उनकी जांच की गई जांच के उपरांत सभी के रिपोर्ट नेगेटिव आई है बता दें कि भारत में भी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जांच की गई जिसमें सभी के रिपोर्ट नेगेटिव आई है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार जांच के दौरान मौजूद रहे।

गिरिडीह : एक बार फिर कोरोना संक्रमण के फैलने की खबर के मद्दे नजर जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी बुधवार को बरहमोरिया स्थित हेल्थ सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची और कोरोना के मद्दे नजर जिला स्वास्थ्य महकमा द्वारा की गई स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश में पॉजिटिव मरीज का जीनोम टेस्ट होगा