जिलाधिकारी के निर्देश पर आज प्रखंड परिसर में 11 बजे बीडीओ धनंजय कुमार और सीओ राहुल कुमार सहित प्रखंड के कर्मियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बढाये सीवान की शान का लोगो का अनावरण किया गया। लोगो मे कतारबद्ध होकर खड़े होकर 25 मई को अधिक से अधिक मतदान कर सिवान की शान को बढ़ाने की बात लिखा है। स्वीप कोषांग के तहत प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक इस लोगो के माध्यम से वोट करने की अपील मतदाताओं से किया जायेगा। बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा की स्वीप कोषांग के तहत अभियान चलाकर पंचायत स्तर पर लोगो के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक मतदाता वोट कर सीवान की शान को बरकरार रखे। मौके पर कार्यपालक सहायक वरुण गुप्ता, कंचन जैसवाल, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सहित प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद थे।

सिवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव का डंका बज चुका है। एनडीए, महागठबंधन और निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं। इस क्रम में एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने हुसैनगंज प्रखंड के हथोड़ा, मड़कन समेत विभिन्न क्षेत्रों के मतदाताओं से मिलकर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान जदयू के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा और जिला परिषद अध्यक्ष संगीता चौधरी ने जनता से नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास कार्य पर जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।

मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसमें, बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है। जिले के प्रथम व द्वितीय स्थान पर बेटियां आयी हैं। इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय पकड़ीदयाल की छात्रा अस्मिता आनंद को 476 अंक मिला है। दूसरे स्थान पर अपग्रेडेड हाई स्कूल मेघुआ की छात्रा अन्नु रही है। उसे 475 अंक मिला है। वहीं, तीसरे स्थान पर गांधी हाई स्कूल भेलवा सर्किल के छात्र लव कुमार हैं। उन्हें 473 अंक मिला है। वही कोटवा के दिलमन छपरा के सवाली सिंह के पुत्र विकास को 401 और अनिल साह के पुत्र आयुष को 371 अंक मिला। पीपराकोठी में भी बच्चों ने सफलता के परचम लहराया। टिकैता गोविंदपुर निवासी श्यामलाल प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार 433 अंक, पंडितपुर गांव निवासी तिलक साह व बबीता देवी के पुत्र सूरज कुमार 418 अंक, मोहन महतो की पुत्री आशा कुमारी 431अंक, विनोद राय के पुत्र दीपक कुमार 359 अंक व बलथरवा निवासी प्रमोद कुमार कुशवाहा के पुत्र अखिलेश कुमार 304 अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। सेमरा बेलवतिया के अकबर अब्बास का पुत्र हसन अब्बास को 378 अंक प्राप्त हुआ। मुखिया हेमंत कुमार व समिति सदस्य रीतज गुप्ता ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

खगड़िया पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने 31मार्च को लोक तंत्र खतरे में होने को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा भाग लने को लेकर आज खगड़िया में बैठक कर कई मुद्दों पर कि गई चर्चा.

खगड़िया पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने दी जानकारी. आज अलौली के ग्राम काचहरी में दो विवदित मामले को किया गया निपटारा. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प कई लोग घायल, सभी घायलों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में किया इलाज

समग्र आईडी में नाम नहीं जुड़ने से महिला काफी परेशान है सचिव नहीं दे रहे ध्यान विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सहायक सचिव की लापरवाही आयी सामने , पुष्पेंद्र लोधी का नहीं बना संबल कार्ड विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।