बच्चे को जन्म के बाद सभी टिके लगवाने चाहिए,इससे गलघोटू,खसरा,काली खासी,पोलियो आदि छः जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है।

चंचल सिंह जी कहते है कि टीकाकरण करवाना अति आवश्यक है, गलघोटू,खसरा,काली खासी,पोलियो अादी छः जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है।

अनुज जी,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि बच्चो के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक होता है क्योकि टीकाकरण बच्चों को 6 जानलेवा बीमारियों से बचाता है जिसके 9 टीके होते है। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र ,ANM या आशा से संपर्क कर सकते है

अभिषेक जी,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि शुशु जन्म के बाद सारे टीके समय से लगवाना चाहिए क्योकि ये टीके बच्चों को 6 जानलेवा बीमारियों से बचाता है जैसे तपेदि,खसरा,टेटनेस काली खासी,और पोलियो।बच्चे को अगर ये टीके लग जाते है तो एक सुरक्षा कवच प्रदान कर सकते है.ये सारे टीके निःशुल्क लगाए जाते है।

अभिषेक त्रिवेदी जी,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि शुशु जन्म के बाद सारे टीके समय से लगवाना चाहिए क्योकि ये टीके बच्चों को 6 जानलेवा बीमारियों से बचाता है जैसे तपेदि,खसरा,टेटनेस काली खासी,और पोलियो।बच्चे को अगर ये टीके लग जाते है तो एक सुरक्षा कवच मिल जाता है.ये सारे टीके निःशुल्क लगाए जाते है।

पवन कुमार,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि 6 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए आवश्यक टीके अवश्य लगाए।

This item is about to aware public on Immunisation. Children should receive all vaccines. Every vaccine has a specific purpose and all doses are required. There are challenges occur in daily life, but one should avoid missing a vaccination dose.

This item is about to aware public on Immunisation. Children should receive all vaccines on time. Timely vaccination can save children from life threatening illnesses.