हरदोई जिला से यशपाल शर्मा ने टीकावाणी के माध्यम से बताया कि टीकावाणी पर प्रसारित कार्यक्रम से बहुत सारी जानकारियाँ मिलती है,इससे बहुत लाभ होता है।साथ ही शनिवार और सोमवार को नए एपिसोड को नियम से सुनते हैं।
नकटोरा से अर्चना ने टीकावाणी के माध्यम से बताया, कि इन्हें गोपाल राधा की कहानी सुन्ना बहुत पसंद है।