दिल्ली से एक श्रोता कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि किशोरवस्था क्या है और इसमें बदलते शरीर को ढालने के लिए क्या करना चाहिए, क्या स्वप्नदोष और शरीर का बदलना एक बीमारी है या फिर ये प्राकृतिक रूप से बदलता है,इसके बारे में जानकारी बताये।

दिल्ली से विकास कुमार पुछना चाहते है की हम कैसे पता करे कि लड़की की जो वेजिना होती है उसकी झिल्ली पहले किसी से सेक्स करने से टूटी है या ऊँगली करने से क्या उसने पहले कभी बच्चा गिराया है ये कैसे पता चलेगा ?

दिल्ली से एक श्रोता कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि क्या बिना सेक्स किये महिलाये गर्भवती हो सकती है साथ ही ये भी जानना चाहते है कि अगर बाल आ जाये और उसको हटाने पर फुंसी आ जाये तो यह बीमारी है साथ ही ये भी जानना है की अगर पुरुष कॉन्डम का यूज़ करते है तो क्या महिला के लिए भी कुछ होता है जिसे वह यूज कर सके।इसके बारे में बताये ?

दिल्ली से युसूफ जी कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि क्या लड़का और लड़की दोनों के साथ मुँह चुम्बन किया जाये तो इससे कोई नुकसान होगा।

दिल्ली से राकेश जी का कही अन कही बातें से सवाल है कि सेक्स की भावना काम होने पर क्या-क्या करना चाहिए ? इसके लिए कौन सी दवाई लेनी चाहिए और इसका कुछ घरेलु उपाय बताया जाये।

दिल्ली से श्रोता यह पूछना चाहते है की मेरी शादी हो गयी है मेरी पत्नी है वो हमेशा मुझे छूने से गर्म सी लगती है कही यह बीमारी की निशानी तो नहीं ?

दिल्ली से एक श्रोता कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते है कि सेक्स करने से पहले वीर्य गिर जाता है उसके बाद सेक्स नहीं कर पाते है,उसके लिंग में दिक्कत होती है कारण बताये ?

दिल्ली से एक श्रोता कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि लड़की के पीछे से सेक्स करने से कोई परेशानी तो नहीं होगी,बताये ?

दिल्ली के लाजपत नगर से हमारे एक श्रोता कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि अगर महीने-सालभर महिला से सेक्स करते रहेंगे तो क्या उसकी शैले जो होती है वह क्या ढीली पड़ जाएगी,और जब वीर्य अंदर जायेगा तो क्या इससे बच्चा हो सकता है बताये?

दिल्ली से युसूफ जी कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि क्या लड़का और लड़की दोनों के साथ मुँह चुम्बन किया जाये तो इससे कोई नुकसान होगा।