दिल्ली से सचिन जी कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते है कि क्या दिन में दो से तीन बार हस्थमैथुन करने से शरीर को नुकसान होता है ?दिन में दो से तीन बार हस्थमैथुन करने से शरीर में कैल्शियम की कमी होना महसूस होता है

दिल्ली से लालबहादुर जी पूछना चाहते है की वीर्य को बढ़ाने के लिए क्या उपाय किये जा सकते है या किस प्रकार के खान-पान से वीर्य बढ़ सकता है। दूसरा सवाल ये है की गुदा मैथुन करने से क्या हानि है और लाभ है। अगर कोई इसको करवाता है तो क्या इससे कोई बीमारी बनती है ?

दिल्ली से श्रोता पूछना चाहते है की लिंग के बाद सर के बाल की अपेक्षा छोटे क्यों होते है ?

दिल्ली के सुल्तानपुरी से जैनुदीन जी पूछना चाहते है की जब वे लैट्रिन करने जाते है तो उनके लिंग से वीर्य बाहर आ जाता है। ऐसा क्यों है बताये ?

दिल्ली से विकाश जी कहते हैं कि उनका लिंग में गांठ बन जाता है। इसके पीछे क्या कारण है ?

दिल्ली से श्रोता छत्तीसगढ़ की एक महिला की समस्या के बारे में पूछना चाहते है की उनके पति जब से कुँवा में गिरे है तब से उनके शरीर के अंदर जान नहीं रह गयी है और वेह उसे शारीरिक तौर पर संतुष्ट नहीं कर पाते आइए में परिवार भी नहीं बढ़ सकता है अत:बताया जाए की की ऐसे उस महिला को क्या दूसरी शादी कर लेनी चाहिए और अपने पहले पति को छोड़ देना चाहिए ?

दिल्ली से अंशिका जी पूछना चाहती है की गर्भ गिराने के लिए 72 घंटे के अंदर खाने वाली दवा आती है उस दवा को बार बार खाने से क्या कोई नुकसान हो सकते है ?

दिल्ली से एक श्रोता पूछते हैं कि अगर शादी से पूर्व अगर सेक्स की इच्छा होने पर क्या करना चाहिए?

दिल्ली से एक श्रोता कहती हैं कि उन्हें रेगुलर पीरियड नही होती बल्कि कई बार 6-6 महीने की गैप हो जाती है। इसका क्या कारण है ?

दिल्ली के लाजपत नगर से राकेश जी पूछना चाहते है की इनका लिंग असमय खड़ा रहता है इसका क्या कारण है। और ये लड़कियों से प्यार करना चाहते है पर वो पसंद नहीं करती है इसका क्या कारण है