दिल्ली से एक श्रोता कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि क्या बिना सेक्स किये महिलाये गर्भवती हो सकती है साथ ही ये भी जानना चाहते है कि अगर बाल आ जाये और उसको हटाने पर फुंसी आ जाये तो यह बीमारी है साथ ही ये भी जानना है की अगर पुरुष कॉन्डम का यूज़ करते है तो क्या महिला के लिए भी कुछ होता है जिसे वह यूज कर सके।इसके बारे में बताये ?