दिल्ली से आशुतोष ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि इन्हे डाइबटीज,थाइराइड और हार्ट की बीमारी है। पिछले चार-पाँच सालों से बिमारियों के कारण लिंग में तनाव नही होता है एवं सेक्स करने में असमर्थ हैं। इस समस्या को ध्यान मे रख कर इन्होने ट्रांसप्लांट भी करवाया ,मगर वो सफल नहीं हुआ। कृपया कर के बताइये कि ऐसा किस वजह से हुआ ?कौन सा इलाज करवाएं ताकि इनकी समस्या ख़त्म हो जाये। इस समस्या से इनकी शादी-शुदा जिंदगी भी प्रभावित हो रही है।