दिल्ली से आदित्य ने कही-अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि ये एक लड़की को प्यार करते हैं और जल्दी ही शादी भी होने वाली है। इनका शारीरिक सम्बन्ध अब तक नही बना है।समस्या यह है कि प्रेमिका कोई बात नहीं मानती है। वो अपने मन का करती है। कहीं भी आती जाती रहती हैं ,बोलने से सुनती नहीं है।