दिल्ली के रानीखेड़ा से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछना चाहते है कि औरतोँ में गर्भ-धारण करने की उम्र कब तक होती है ? क्योंकि इनकी उम्र 42 साल की है और इनकी पत्नी की उम्र 38 साल की। और 8 साल पहले इनकी बेटी हुई थी। पिछले 4 साल से ये लोग नए बच्चे की तैयारी कर रहे है , लेकिन हर बार बच्चा ख़राब हो जा रहा है।