धरहरा प्रखंड में रविवार को शब - ए - बारात शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया । इस दौरान धरहरा दक्षिण , मानगढ़ तथा बंगलवा में सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद पर जाकर अल्लाह का इबादत किया । मो० मंजर , मो० असगर , मो० नौसाद , शमीम , मो० मो० सगीर आलम , परवेज आलम , मो० सलाम सहित अन्य ने बताया कि इस्लाम धर्म में शब-ए-बारात का विशेष महत्व है। इस दिन रात के समय मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद को लाइटों से पूरी तरह से सजाते हैं तथा मस्जिद में जाकर अल्लाह से प्रार्थना कर मन की मुरादों को मांगते हैं तथा उनके द्वारा किए गए गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं। इसी के कारण इसे क्षमा की रात भी कहा जाता है। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पूर्वजों की क्रबों को सजाते हैं तथा कब्र पर जाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और अल्लाह से दुआ करते हैं कि उन्हें जन्नत नसीब हो।