बिहार राज्य के सारण जिले से संवाददाता अजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है ,कि दिनांक 18 अप्रैल 2021 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी।जिसका शीर्षक था ' चैती पर्व पर कोविड 19 के नियमों की उड़ाई गई धज्जियां। उस खबर में बताया गया था कि चैती छठ पर्व में लोगों ने बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये बिना ही पूजा किया जिस से कोविड 19 के नियमों का पालन नहीं करते देखा गया।जब इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया तो खबर का असर यह हुआ की सी.ओ ने इस खबर को गंभीरता लेते हुए दिघवारा प्रखंड में 19 अप्रैल 2021 को मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया और लोगो को मास्क लगाने के तरीके को बताया। कोविड 19 की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया और मास्क नहीं लगाने वालों से जुरमाना भी वसूला गया।