बिहार में कोरोना का दूसरा दौर शुरू हो गया है और इसी के साथ शुरू हो चुकी है बिहारी मजदूरों की पलायन की वह दर्द भरी कहानी और ऐसा देखा जा रहा है कि देश भर के विभिन्न राज्यों के विभिन्न शहरों में रहने वाले प्रवासी मजदूर निकट भविष्य में संभावित लॉकडाउन की संभावना से आतंकित होकर अपने-अपने घरों को पलायन करने लगे हैं। हालांकि बिहार सरकार की तरफ से बयान आया है कि दूसरे राज्यों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए बिहार में रोजगार की व्यवस्था की जाएगी और ऐसा पिछले साल भी हुआ था जब लॉकडाउन के दौरान लौटे हुए प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में काम देने की पेशकश की गई थी लेकिन सरकार की यह योजना कागजों में भले कार्य कर रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर बिल्कुल फेल रही। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।