बिहार राज्य के सारण जिला के सोनपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत ने ग्रामीणों से साक्षात्कार लिया जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्या साझा करते हुए बताया कि दो वर्ष पुर्व राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था। लेकिन अब तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है। कुछ ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उन्होंने सात परिवार का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने का आवेदन दिया था।लेकिन जब राशन कार्ड आया तो परिवार के सिर्फ एक व्यक्ति का ही नाम उसमें था। आखिर इन समस्याओं का जिम्मेवार कौन है ? यह एक विचारणीय प्रश्न है।