बिहार राज्य के सारण जिला के सोनपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने नजरमीरा पंचायत के वार्ड नंबर 5 की निवासी माधुरी जो वार्ड सचिव भी हैं,उनसे साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि सात निश्चय योजना के कार्यों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है।इस योजना के तहत उनके वार्ड में सबके घर में नल-जल योजना का लाभ पहुँच रहा है। जिससे महिलाओं को बहुत सुविधा हो गयी है। इसके साथ ही पक्की सड़क का भी निर्माण करवाया गया है।उन्होंने यह भी जानकारी दी की मुखिया का कर्तव्य होना चाहिए की वो गाँव के विकास के लिए आगे बढ़े,जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य को करे।सरकार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आगे लाने के लिए हमें 50 % आरक्षण दिया गया है। इसके लिए में काफी गौरवान्वित महसुस करती हुँ। अब हम महिलायें भी घर से बाहर निकल कर अपने वार्ड और पंचायत के विकास कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं