बिहार राज्य के सारण जिला से संजीत कुमार मोबाइल वाणी की खबर का असर बताने जा रहे है , संजीत कुमार सारण जिला के गोविन्द चक पंचायत के पंकज सिंह परमार से साक्षात्कार लिया है ,जिस में पंकज सिंह परमार ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से वो मोबाइल वाणी को सुन रहे है, और उनका कहना है कि मोबाइल वाणी गरीब तबके के लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है। मोबाइल वाणी के द्वारा गरीबों के लिए जो कार्य किये जाते है ,वो बहुत ही सराहनीय है।2 दिनों पहले मोबाइल वाणी के द्वारा जो कार्य किया गया है , राशन कार्ड बनाने के लिए ब्लॉक में भीड़ लगी होती थी,और अधिकारीयों एवं बिचौलियों द्वारा बार्गेनिंग होती थी ,जिस कारण गरीब तबके के लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाता था ,फॉर्म जमा भी हो जाता था, तो रशीद नहीं मिलती थी ,मुखिया ,सरपंच और समिति के लोग ही केवल लाभ उठा पाते थे ,और जो लोग उन के कांटेक्ट में नहीं रहते थे उन लोगों का राशन कार्ड बनने ही नहीं दिया जाता था। मोबाइल वाणी के अधिकारीयों द्वारा इस समस्या का समाधान किया गया और भीड़ को कम कर दिया गया। इसलिए कहा जा सकता है कि मोबाइल वाणी गरीबों के लिए मसीहा बन कर उभरते नज़र आ रही है। आम आदमी आवेदन जमा नहीं कर पा रहे थे , वह अब मोबाइल वाणी की वजह से आवेदन जमा कर पा रहे और पात्रता रशीद भी उन्हें मिल रही है।