सोनपुर एएनएम ट्रेनिग सेंटर पर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ,एडिशनल एसपी अंजनी कुमार समेत 60 लोगों को गुरुवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। वही सोनपुर रेलवे स्टेशन व अस्पताल में आरटी पीसीआर के तहत 129 तथा रैपिड जांच 100 लोगो को कोरोना जाँच किया गया जिसमें एक व्यक्ति संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि सोनपुर के अनुमंडलीय चिकित्सालय तथा स्टेशन परिसर में 229 लोगों का जांच किया गया इनमें एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए। वही डॉ श्री सिन्हा ने बताया कि एसडीएम सुनील कुमार ,एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ,सीओ अनुज कुमार ,डीसीएलआर शिवरंजन समेत स्थानीय प्रखंड अंचल तथा अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों को वैक्सीन दी गई। कोरोना वैक्सीन के टीका लेने के बाद सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि कोरोना का बैक्सीन मानव जीवन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है । उन्होंने कहा कि आज खुद ही टीका लिया है इसी तरह से अगर आपकी बारी आए तो अचूक रूप से टीकाकरण में शामिल होकर संक्रमण से सुरक्षित हो जाए । टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है यह वैक्सीन स्वदेश निर्मित व पूरी तरह से कोरोनावायरस से बचाव का हथियार है ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।