महुआ में बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। शिक्षकों ने अपने आंदोलन के तीसरे दिन सरकार को सद्बुद्धि मिले इसके लिए हवन किया। इसी क्रम में महुआ के प्रखंड मुख्यालय परिसर में आक्रोशित शिक्षकों ने सरकार को सदबुद्धि के लिए हवन किया। हवन के बाद शिक्षकों ने एक प्रतिरोध सभा भी आयोजित की। प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विभाग के धमकी भरे फरमानों से शिक्षक डरने वाले नही हैं। सरकार शिक्षकों की हड़ताल से बौखलाई हुई है। हालात के लिए दोषी शिक्षक नही हैं बल्कि सरकार है जो एक ही कार्यस्थल पर एक ही काम करनेवाले दो लोगों के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है ।उन्होंने कहा कि इस बार सरकार हमारी मागें पूरी नहीं करेगी तो अनवरत आंदोलन जारी रहेगा। हवन के दौरान सतेंद्र कुमार,प्रीतम कुमार झा,देवेंद्र सिंह,अशर्फी दास, किशोर कुमार, श्रीकांत कुमार, इंदु देवी, कनक रेखा, उषा कुमारी, सुधीर सुमन, सविता कुमारी, बिंदु देवी, साधना कुमारी, रणजीत कुमार, समन्वयक मनीष कुमार, सुनील चौधरी,पंकज कुमार, रणजीत कुमार,राम लाल, बैधनाथ राम,कुमारी,गीता रानी,संजीव कुमार समेत अन्य शिक्षक लोग मौजूद थे.