छपरा-मैट्रिक की परीक्षा में मंगलवार के दिन गणित विषय की परीक्षा हुई । वैसे तो गणित बहुत पेचीदगी वाला विषय विद्यार्थियों के नजर में माने जाता है। परीक्षार्थियों ने इस पेपर की परीक्षा को देकर थोड़ी सी राहत की सांस ली है ।इस बार की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों का मधुमक्खियों की तरह मंडराना कम दिखाई पड़ रहा है। क्योंकि प्रश्न पत्र में ग्रुपों की संख्या बढ़ा दी गई है तथा कहीं से भी नकल का कोई गुंजाइश प्रशासन की तरफ से नहीं दिया जा रहा है । कुल मिलाकर कदाचार रहित शांतिपूर्ण तरीके से गणित पेपर की परीक्षा दोनों पारियों में संपन्न हो गई। नकल को रोकने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते हुए नजर आए। पुलिस प्रशासन की भी हर परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था सुदृढ़ रही जिसके चलते नकलचीयो पर अंकुश लगाना सम्भव हो पाया।