ग्रमीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के बैनर तले एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम जागरूकता अभियान आयोजित गया। संवाददाता प्रेम कुमार हाजीपुर भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मरछिया गांव स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को ग्रमीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के बैनर तले ग्रामीणों के बीच एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम जागरूकता अभियान आयोजित हुआ.जिसकी अध्यक्षता डॉ धर्मशीला सिंह ने की जबकी संचालन सचिव सुरेंद्र कुमार ने किया। जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि रात्रि में अपने बच्चों को खाली पेट न सुलाय,साथ ही बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।मुख्य रूप से यूनिसेफ के राज्य समन्वयक अकरम, संतोष कुमार, दीपक कुमार, शुभाष कुमार एवं हेल्थ मैनेजर नवीन कुमार ने बारी बारी से एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के बारे में बताया।वही सुरेन्द्र कुमार ने भगवानपुर अड्डा तक ग्रामीण चिकित्सकों के साथ रैली निकालकर कर लोगो को जागरूक किया।इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार, डॉ महेश साह, डॉ अशोक कुमार राय, प्रभास कुमार, रामजी राम, डॉ अखिलेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।