जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बढ़ रही है। और इसी को ध्यान में रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सदस्यों के साथ निर्णय के साथ आगामी 17 मई तक जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू रहने का निर्णय लिया गया है । शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया की मौजूदगी में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया गया है। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जिले के सभी राजस्व सीमाएं सील रहेगी। 17 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जिले में लागू रहेंगे।

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतें है ,कि जिले में कोरोना संक्रमण के कारण कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। किंतु लोगों को राशन की कमी ना हो इसलिए 2 माह का राशन शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर वितरित किया जा रहा है, किंतु बहुताकार में सेवा सहकारी समिति प्रबंधक की कथित कार्यप्रणाली के चलते वितरण व्यवस्था की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। 20 वार्डों वाली बड़ी पंचायत के उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़ सोसायटी गेट के समक्ष लगना सोसाइटी प्रबंधक की गड़बड़ी उजागर हो रही है। वहीं दूसरी और उपभोक्ताओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था एवं धूप से बचाव के लिए छांव की व्यवस्था भी सोसाइटी प्रबंधक द्वारा नहीं की गई है। ज्ञात हो कि पूर्व में वार्डों के हिसाब से राशन वितरण किया जाता था। किंतु इस बार ऐसी व्यवस्था नदारद नजर आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे जिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर रहा शहर की सड़कें ही नहीं, छिंदवाड़ा जिले के दूरदराज गांवों में भी रविवार को कोरोना वायरस से बचने के लिए गांव ने जनता कर्फ्यू को जबरदस्त समर्थन दिया। सार्वजनिक स्थल पार्क, मंदिर, मस्जिद इन्हीं गांवों के खेतों में भी सन्नाटा पसरा रहा। छिन्दवाडा पहुंचने के बाद पातालकोट और पंचवेली दोनों ट्रेनें एवं बसों के पहिए जाम रहे। सुबह से शहर से लेकर गांव में सन्नाटा पसर रहा। जनता कर्फ्यू के समर्थन में लोग घरों से बाहर नहीं निकले।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू आज जिले के प्रत्येक क्षेत्र में दिखा।वह ग्रामीण इलाके हो या फिर शहर हो हर जगह पर जनता द्वारा जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है। कुछ जरूरी आवश्यकताओं की वस्तु के लिए मेडिकल स्टोर्स खुले हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।